Thursday, June 27, 2019

चर्चा में रहे लोगों से बातचीत पर आधारित साप्ताहिक कार्यक्रम

भारत अब सेमीफ़ाइनल में पहुंचने से सिर्फ़ एक कदम दूर है. उसे अपना अगला मुक़ाबला मेज़बान इंग्लैंड से रविवार को खेलना है.
इंग्लैंड के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. अगर इंग्लैंड मैच जीतता है तो उसकी सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी, अगर भारत को जीत मिलती है तो इंग्लैंड को इस विश्वकप से अपना बिस्तर समेटना होगा.
इतना ही नहीं उस मैच पर पाकिस्तान भी नज़रें भी रहेंगी, क्योंकि इंग्लैंड की हार या जीत पर पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल का टिकट भी निर्भर करता है. पाकिस्तान को अपने बचे हुए दो मैच जीतने के साथ-साथ इंग्लैंड की हार भी ज़रूरी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग स्पिनरों के ख़िलाफ़ भारतीय खिलाड़ियों के रुख़ से काफ़ी नाराज़ हैं.
लगातार दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज़ धीमी गेंदबाज़ी के आगे अपनी लय में नज़र नहीं आ रहे थे.
पहले अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ और फिर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भारतीय खिलाड़ियों का रक्षात्मक रुख़ सहवाग को नागवार गुज़र रहा है.
भारतीय बल्लेबाज़ों को स्पिन के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत खिलाड़ी माना जाता है.
लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भारतीय खिलाड़ी राशिद ख़ान और मुजीब उर रहमान को ठीक से नहीं खेल पा रहे थे.
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी भारतीय खिलाड़ी संघर्ष करते नज़र आए.
आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर सहवाग ने कहा है कि कोहली और उनकी टीम को स्पिनर्स के ख़िलाफ़ रक्षात्मक रणनीति से बाहर निकलना होगा.
सहवाग ने ट्वीट किया, "राशिद ख़ान ने चार ओवर में 25 रन दिए थे, लेकिन अगले छह ओवर्स में उन्होंने सिर्फ़ 13 रन दिए. और वेस्टइंडीज़ के फ़ेबियन एलेन ने पाँच ओवर में 34 रन दिए थे और अगले पाँच ओवर्स में सिर्फ़ 18 रन दिए. आप स्पिनर्स के ख़िलाफ़
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोहली ने 72 रन बनाए.
इनमें से शुरुआती 37 रन बनते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम हो गया था.
कोहली ने 417 मैचों में 20,000 रन बनाए हैं जिनमें 131 टेस्ट्स, 224 वनडे और 62 टी-20 मैच शामिल हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम पर थाअपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए चर्चित कोहली इस रिकॉर्ड के साथ ही 20 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ 20 हज़ार रन बना चुके हैं.
तेंदुलकर ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 34,357 और द्रविड़ ने 24,208 रन बनाए हैं.
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के समर्थकों ने अपने अपने अंदाज़ में बधाई देना शुरू कर दिया है.
@ नाम के ट्विटर यूज़र लिखते हैं, "विराट कोहली 20,000 रन बनाकर कुछ ऐसा महसूस कर रहे होंगे."
ट्विटर यूज़र @ दानिश सेत ने लिखा है, "विराट कोहली शानदार है. 20 हज़ार रन अभी ही बना लिए हैं. वो लगातार ऐसा कैसे कर लेते हैं, उनसे काफ़ी कुछ सीखने की ज़रूरत है. ये क्रिकेट से कहीं आगे बढ़कर है. ये पेशवर अंदाज़, भरोसे और ज़िम्मेदारी से भरा है. हम से कोई भी अपने काम को हल्के ढंग से नहीं ले सकते. कोहली भी अपनी बैटिंग को ऐसे ही लेते हैं."
ट्विटर यूज़र @Shubham49302203 शुभम मकवाना लिखते हैं, "शानदार खिलाड़ी हैं विराट कोहली, सबसे तेज 20 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज. क्या बेहतरीन उपलब्धि है विराट कोहली की. कोहली ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं."
इतने रक्षात्मक नहीं हो सकते."
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारत पर हार का ख़तरा मँडरा रहा था.
लेकिन बुमराह और समी की अच्छी गेंदबाज़ी के कारण भारत 11 रनों से मैच जीतने में सफल रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

No comments:

Post a Comment